Thursday, November 21, 2013

Brahmano ka dev utthan tyohar

ऐक ब्राह्मणो का देव उठान नामक त्यौहार है । चार महीने सोने के बाद ॉऊस दीन सभी देवता जाग जायेंगे । कहने का मतलब ये है कि सभी देवता सिर्फ आठ महीने काम करते हैं और चार महीने सिर्फ और सिर्फ सोते हैं । हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सभी देवताओं के अपने अपने अलग अलग कार्य या विभाग बंटे हुए हैं -
1. सूर्य को भी एक देवता बताया गया है । अगर देवता चार महीने सोये रहे तो सूर्य कैसे निकला ? अगर सूर्य इसी दशा में सो गया था तो फिर उसने अपनी दिशा कैसे बदली ? अगर वो पूर्व में सोया था तो पूर्व में ही रहना चाहिए था अगर वो पश्चिम में सोया था तो पश्चिम में ही रहना चाहिए थे । उसने अपनी दिशा कैसे बदली ? इन चार महीनों में दिन और रात कैसे हुए ?
2. सूर्य के बारे में कही गयी सभी बाते चंद्रमा पर भी लागू होती हैं । चंद्रमा ने अपनी दिशा और दशा कैसे बदली और दिन और रात बदलने में वो किस प्रकार सहायक हुआ जबकि वो सोया हुआ था ?
3. वायु का देवता पवन भी सोया हुआ था तो फिर इस धरती पर वायु का संचार कैसे हुआ ? पवन देव की मौजूदगी में कैसे लोगो को प्राण वायु प्राप्त हुयी और कैसे जीवन संभव हो पाया ?
4. जब देवी अन्नपूर्णा भी सो गयी तो फिर पृथ्वी पर चार महीने तक अन्न की प्राप्ति कैसे हुई ? चार महीने तक अन्न के अभाव में लोग मृत्यु को कैसे प्राप्त नहीं हुए ?
5. जल के देवता भी जब चार माह तक सोये रहे तो पृथ्वीवासियों को चार माह तक जल कहाँ से किसने उपलब्ध कराया और बिना जल के जीवन कैसे संभव हो पाया ?
6. चार महीने तक विद्या की देवी लक्ष्मी भी सोती रही फिर जबकि अभी चार महीने का समय ही विद्यालय खुले हुए को हुआ है । अगर चार महीने ( जुलाई से अक्टूबर तक ) सरस्वती सोती ही रहती है फिर विद्यालयों को जुलाई में खोलने का क्या फायदा ? जब विद्या की देवी सरस्वती ज्ञान देने के लिए ही उपलब्ध नहीं हैं तो अध्यापक कहाँ से विद्या देंगे और विद्यार्थी कहाँ से ज्ञान प्राप्त करेंगे ?
7. चार महीनों तक अग्निदेव भी पूरी तरह निद्रा में मगन रहे फिर सभी के घर अग्नि कहाँ से प्रकट हो गयी ? बिना अग्नि के मानव जीवन ठप क्यों नहीं हुआ ?
8. चार महीनों तक वरुण देव भी सोते रहे फिर भी देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होती रही क्यों ? यहाँ तक कि भारत के दो वनडे मैच भी बारिश के कारण रद्द करने पड़े ।
9. नौ महीने तक स्वप्न देव भी सोते रहे फिर भी शोभन सरकार जैसे साधुओं को स्वप्न आते रहे क्यों जबकि स्वप्न देव तो गहरी निद्रा में सोये हुए थे और देश का पचास लाख से अधिक रुपया बर्बाद हो गया ।
10. सभी देवता कुम्भकर्ण के छोटे भाई तो नहीं हैं जो चार महीने सोते हैं और आठ महीने जागते हैं ?

Tuesday, November 12, 2013

Prophets' Names Appear in the Ebla Tablets

In the Name of Allâh, the Most Beneficent, the Most Merciful 


Prophets' Names Appear in the Ebla Tablets,
1500 Years Older Than the Torah

Dating back to around 2500 BC, the Ebla tablets provide very important information regarding the history of religions. The most important feature of the Ebla tablets, discovered by archaeologists in 1975 and which have been the subject of much research and debate ever since, is that they contain the names of three prophets referred to in holy scriptures.

The discovery after thousands of years of the Ebla tablets and the information they contain is extremely important from the point of view of clarifying the geographical location of societies revealed in the Qur'an.

Around 2500 BC, Ebla was a kingdom covering an area that included the Syrian capital Damascus and south-east Turkey. This kingdom reached a cultural and economic peak but later, as happened to a great many civilizations, it disappeared from the stage of history. It was apparent from the records that were kept that the Kingdom of Ebla was a major cultural and commercial center of the time. (1) The people of Ebla possessed a civilization that established state archives, built libraries and recorded commercial contracts in written form. They even had their own language, known as Eblaite.

The History of Buried Religions

The true importance of the Kingdom of Ebla, regarded as a great success for classical archaeology when first discovered in 1975, came to light with the finding of some 20,000 cuneiform tablets and fragments. This archive was four times greater than all the cuneiform texts known to archaeologists over the last 3,000 years.

When the language used in the tablets was deciphered by the Italian Giovanni Pettinato, an epigrapher from the University of Rome, the scale of their importance was better understood. As a result of this, the finding of the Kingdom of Ebla and this magnificent state archive became a matter not just of archaeological interest, but one of interest to religious circles, too. That was because as well as the names Michael (Mi-ka-il) and Talut (Sa-u-lum), who struggled alongside the Prophet David, they also contained the names of prophets mentioned in the three holy books: The Prophet Abraham (Ab-ra-mu), the Prophet David (Da-u-dum) and the Prophet Ishamel (Ish-ma-il). (2)

The Importance of the Names on the Ebla Tablets

The names of the prophets identified in the Ebla tablets are of the greatest importance as this was the first time that they had been encountered in historical documents of such age. This information, dating back to 1500 years before the Torah, was most striking. The appearance in the tablets of the name of the Prophet Abraham recorded that the Prophet Abraham and the religion brought by him had existed before the Torah.

Historians analyzed the Ebla tablets from this perspective, and this major discovery regarding the Prophet Abraham and his mission became the subject of research with regard to the history of religions. David Noel Freedman, an American archaeologist and researcher into the history of religions, reported, based on his studies, the names of such prophets as Abraham and Ishmael in the tablets. (3)

Other Names in the Tablets

As stated above the names in the tablets were those of prophets referred to in the three holy books, and the tablets were far older than the Torah. In addition to these names there were also other subjects and place names in the tablets, from which it can be seen that the Eblaites were very successful traders. The names Sinai, Gaza and Jerusalem, not too distant from Ebla, also appeared in the texts, showing that the Eblaites enjoyed commercial and cultural links with these places. (4)

One important detail seen in the tablets was the names of the areas of Sodom and Gomorrah, where the people of Lot lived. It is known that Sodom and Gomorrah was a region on the shore of the Dead Sea where the people of Lot lived and where the Prophet Lot communicated his message and called people to live by religious moral values. In addition to these two names, that of the city of Iram, which appears in the verses of the Qur'an, is also among those in the Ebla tablets.

The most noteworthy aspect of these names is that apart from in the texts communicated by the prophets, they had never before appeared in any other text. This is important documentary evidence showing that reports of the prophets who communicated the message of the one true religion at that time had reached those areas. In an article in Reader's Digest magazine it was recorded that that there had been a change in the Eblaites' religion during the reign of King Ebrum and that people had begun to add prefixes to their names in order to exalt the name of Almighty God.

God's Promise Is True…

The history of Ebla and the Ebla tablets which came to light after some 4,500 years actually point to one major truth: God sent messengers to Ebla, as He did to every community, and these called their peoples to the true religion.

Some people adhered to the religion that came to them and thus attained the true path, while others opposed the message of the prophets and preferred a wicked life. God, Lord of the heavens, the earth, and all that lies between, reveals this fact in the Qur'an:

We sent a Messenger among every people saying: "Worship God and keep clear of all false deities." Among them were some whom God guided but others received the misguidance they deserved. Travel about the earth and see the final fate of the deniers. (Qur'an, 16: 36)



1) "Ebla", Funk & Wagnalls New Encyclopaedia, © 1995 Funk & Wagnalls Corporation, Infopedia 2.0, SoftKey Multimedia Inc.

2) Howard La Fay, "Ebla: Splendour of an Unknown Empire," National Geographic Magazine, December 1978, p. 736; C. Bermant and M. Weitzman, Ebla: A Revelation in Archaeology, Times Books, 1979, Wiedenfeld and Nicolson, Great Britain, pp. 184.

3) Bilim ve Teknik magazine (Science and Technology), No. 118, September 1977 and No. 131 October 1978

4) For detailed information, please see Harun Yahya's Miracles of the Qur'an.

Monday, November 11, 2013

Gandhi ji ka Islam ke bare me nazariya



गांधी जी का इस्लाम के बारे में नजरिया...

‘‘ इस्लाम अपने अति विशाल युग में भी अनुदार नही था, बल्कि सारा संसार उसकी प्रशंसा कर रहा था। उस समय, जबकि पश्चिमी दुनिया अन्धकारमय थी, पूर्व क्षितिज का एक उज्जवल सितारा चमका, जिससे विकल संसार को प्रकाश और शान्ति प्राप्त हुई। इस्लाम झूठा मजहब नही हैं। हिन्दुओं को भी इसका उसी तरह अध्ययन करना चाहिए, जिस तरह मैने किया हैं। फिर वे भी मेरे ही समान इससे प्रेम करने लगेंगे। 
मै पैगम्बरे-इस्लाम की जीवनी का अध्ययन कर रहा था। जब मैने किताब का दूसरा भाग भी खत्म कर लिया, तो मुझे दुख हुआ कि इस महान प्रतिभाशाली जीवन का अध्ययन करने के लिए अब मेरे पास कोई और किताब बाकी नही। अब मुझे पहले से भी ज्यादा विश्वास हो गया हैं कि यह तलवार की शक्ति न थी, जिसने इस्लाम के लिए विश्व क्षेत्र में विजय प्राप्त की, बल्कि यह इस्लाम के पैगम्बर का अत्यन्त सादा जीवन, आपकी नि:स्वार्थता, प्रतिज्ञा-पालन और निर्भयता थी। यह आपका अपने मित्रों और अनुयायियों से प्रेम करना और ईश्वर पर भरोसा रखना था। यह तलवार की शक्ति नही थी, बल्कि वे विशेषताए और गुण थें, जिनसे सारी बाधाए दूर हो गई और आप (सल्ल0) ने समस्त कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर ली।

मुझसे किसी ने कहा था कि दक्षिणी अफरीका में जो यूरोपियन आबाद हैं, इस्लाम के प्रचार से कॉप रहे हैं, उसी इस्लाम से जिसने मराकों में रौशनी फैलाई और संसार वासियों को भाई-भाई बन जाने का सुखद-संवाद सुनाया, निस्संदेह दक्षिणी अफरीकी के यूरोपियन इस्लाम से नहीं डरते हैं, बल्कि वास्तव में वे इस बात से डरते है कि अगर अफरीका के आदिवासियों ने इस्लाम कबूल कर लिया तो वे श्वेत जातियों से बराबरी का अधिकार मॉगने लगेंगे। आप उनको डरने दीजिए। अगर भाई-भाई बनना पाप हैं, तो यह पाप होने दीजिए। अगर वे इस बात से परेशान हैं कि उनका नस्ली बड़प्पन, कायम न रह सकेगा तो उनका डरना उचित हैं, क्योकि मैने देखा हैं अगर एक जूलों ईसाई हो जाता है तो वह फिर भी सफेद रंग के ईसाइयों के बराबर नही हो सकता। किन्तु जैसे ही वह इस्लाम ग्रहण करता हैं, बिल्कुल उसी वक्त वह उसी प्याले में पानी पीता हैं और उसी प्लेट में खाना खाता हैं, जिसमे कोई और मुसलमान पानी पीता और खाना खाता हैं। तो वास्तविक बात यह है जिससे यूरोपियन कॉप रहे हैं। (जगत महर्षि पृष्ठ 2). 

Sunday, November 10, 2013

ved vyas ke janm ke katha




वेदव्यास के जन्म की कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार प्राचीन काल में सुधन्वा नाम के एक राजा थे। वे एक दिन आखेट के लिये वन गये। उनके जाने के बाद ही उनकी पत्नी रजस्वला हो गई। उसने इस समाचार को अपनी शिकारी पक्षी के माध्यम से राजा के पास भिजवाया। समाचार पाकर महाराज सुधन्वा ने एक दोने में अपना वीर्य निकाल कर पक्षी को दे दिया। पक्षी उस दोने को राजा की पत्नी के पास पहुँचाने आकाश में उड़ चला। मार्ग में उस शिकारी पक्षी को एक दूसरी शिकारी पक्षी मिल गया। दोनों पक्षियों में युद्ध होने लगा। युद्ध के दौरान वह दोना पक्षी के पंजे से छूट कर यमुना में जा गिरा। यमुना में ब्रह्मा के शाप से मछली बनी एक अप्सरा रहती थी। मछली रूपी अप्सरा दोने में बहते हुये वीर्य को निगल गई तथा उसके प्रभाव से वह गर्भवती हो गई। गर्भ पूर्ण होने पर एक निषाद ने उस मछली को अपने जाल में फँसा लिया। निषाद ने जब मछली को चीरा तो उसके पेट से एक बालक तथा एक बालिका निकली। निषाद उन शिशुओं को लेकर महाराज सुधन्वा के पास गया। महाराज सुधन्वा के पुत्र न होने के कारण उन्होंने बालक को अपने पास रख लिया जिसका नाम मत्स्यराज हुआ। बालिका निषाद के पास ही रह गई और उसका नाम मत्स्यगंधा रखा गया क्योंकि उसके अंगों से मछली की गंध निकलती थी। उस कन्या को सत्यवती के नाम से भी जाना जाता है। बड़ी होने पर वह नाव खेने का कार्य करने लगी एक बार पाराशर मुनि को उसकी नाव पर बैठ कर यमुना पार करना पड़ा। पाराशर मुनि सत्यवती रूप-सौन्दर्य पर आसक्त हो गये और बोले, "देवि! मैं तुम्हारे साथ सहवास करना चाहता हूँ।" सत्यवती ने कहा, "मुनिवर! आप ब्रह्मज्ञानी हैं और मैं निषाद कन्या। हमारा सहवास सम्भव नहीं है।" तब पाराशर मुनि बोले, "बालिके! तुम चिन्ता मत करो। प्रसूति होने पर भी तुम कुमारी ही रहोगी।" इतना कह कर उन्होंने अपने योगबल से चारों ओर घने कुहरे का जाल रच दिया और सत्यवती के साथ भोग किया। तत्पश्चात् उसे आशीर्वाद देते हुये कहा, तुम्हारे शरीर से जो मछली की गंध निकलती है वह सुगन्ध में परिवर्तित हो जायेगी।"
समय आने पर सत्यवती गर्भ से वेद वेदांगों में पारंगत एक पुत्र हुआ। जन्म होते ही वह बालक बड़ा हो गया और अपनी माता से बोला, "माता! तू जब कभी भी विपत्ति में मुझे स्मरण करेगी, मैं उपस्थित हो जाउँगा।" इतना कह कर वे तपस्या करने के लिये द्वैपायन द्वीप चले गये। द्वैपायन द्वीप में तपस्या करने तथा उनके शरीर का रंग काला होने के कारण उन्हे कृष्ण द्वैपायन कहा जाने लगा। आगे चल कर वेदों का भाष्य करने के कारण वे वेदव्यास के नाम से विख्यात हुये।

keya hanuman ji ke paseene me sukrano the ?



क्या हनुमान के पसीने मे शुक्राणु थे ????

वैसे तो काल्प्नीक कथा रामायण के सुपर हिरो हुनुमान बाल ब्रम्हचारी थे लेकीन आपकी जानकारी के लिये बता दु कि हनुमानजी का एक पुत्र भी था, जिसका नाम था मगरध्वज ।।।

हनुमान पुत्र मकर ध्वज के जन्म की कहानी कुछ इस प्रकार है ।।

एक बार हनुमानजी एक झिल मे नहा रहे थे तभी उनके पसीने की एक बुन्द टपकी और उस पसीने की बुन्द को एक विशाल मगरमच्छ ने पि लिया, एक बार जब पाताल लोग के भय़ंकर राक्छस अहीराण की रसोई मे उस मगरमच्छ को काटा गया तो उसके पेट से मगरधव्ज का जन्म हुआ ।।।।

वैसे तो इस बात की जानकारी हनुमानजी को स्वयं भी नही थी कि उनका उनका एक पुत्र भी है, लेकीन युद्ध मे दौरान लंकापती रावण के आदेशानुसार आहिरावण राम और लक्छण दोनो का अपहरण कर लेता है, और जब हनुमान उन दोनो को बचाने हेतु पाताल लोक मे जाते है तो अहीरावण के महल के द्वार पर उन्की भेंट खुद मगर ध्वज से होती है और मगर ध्वज खुद उन्हे बताते है कि वो हनुमान के पुत्र है और उनका जन्म उनके पसीने की बिन्द से हुआ है ।।।

अब दोस्तो इसमे निम्नलिखीत गौर करने वाली बाते है ।।

1) क्या हनुमान के पसीने मे शुक्राणु थे ??

2) चलो मान लिया कि पसीने मे शुक्राणु थे लेकिन पसीना मुह से पिने से कोई मगर मच्छ गर्भ धारण कैसे कर सकता है ??
अगर हनुमान जी का पसीना सिधे मगर्मच्छ के गुप्तांग मे जाकत टपका होता तो बात अलग थी ।।


3) चलो उपर की दिनो बाते भी मान ली, लेकीन कायदे से तो मगर मच्छ अण्डे देता है फिर कुछ दिनो तक उन अण्डो को रेत मे सेता है फिर उसमे से बच्चा निकलता है, तो इस प्राकार जब हनुमानजी का पसीना पिये हुए मगर मच्छ को जब अहिरावण के यहा काटा गया तो उसके पेट से अण्डे निकलने चाहीये थे, तो फिर सिधे मगर ध्वय कैसे निकल आया ????

4) एक और गौर करने वाली बात जब हनुमान को स्वय़ं नही पता कि उनका कोइ पुत्र है, तो मगरध्वय को ये बात कैसे पता चली कि हनुमान जी उनके पिता है और वो अप्राक्रतिक तरीके से हनुमान के पसीने से गर्भ धारण किये एक मगरमच्छ से जन्मे है, ये बात मगरध्वज को किसने बतायी ??? क्या रसोई मे मरे हुए उस मगर मच्छ ने या फिर अहिरावण ने ???

दोस्तो इस बात पर गौर से सोचो और अपने अपने विचार व्यक्त करे, फालतु बाते करने वालो और गालीया देने वालो को बेन कर दिया जयेगा ।।

Saturday, November 9, 2013

kafir jaha mil jaye unhe maar do ?

 कुरान: सूरा 9, आयत 5

पूरा पढ़ें और ज़रूर शेयर करें..पोस्ट थोडा बड़ा लेकिन अच्छा है..

यह हमारे पेज के मेसेज बॉक्स में एक गैर-मुसलिम से हुई बात के सम्पादित अंश हैं जो ये समझते थे की क़ुरान कहता है गैर-मुस्लिमों को जहाँ भी देखो मार दो जिस किसी को भी ये शक हो वो ये मेसेज पढ़े और समझे और शेयर करे ताकि जिस तरह उनका शक दूर हुआ बाक़ी लोगों का भी हो जाए.....
प्रस्तुत हैं बातचीत:

Mr. A - “जब पवित्र महीने बित जाए, तब काफिर ( गैर-मुसलमान / हिंदू) जहा भी मिल जाए, उन्हें घेर लों, उन्हें पकड़ लों, हर जगह उनकी ताक मैं छिपकर बैठो और उनपर अचानक हमला कर दो, उन्हें मार डालो । यदि वे प्रायश्चित करे, इस्लाम कबूल कर ले और नमाज पढ़े तो उन्हें छोड़ दो । वास्तव में अल्लाह क्षमादानी एवं दयावान है ।” -- कुरान: सूरा 9, आयत 5

Islam For Everone - ये साथ में हिन्दू पता नहीं किसने जोड़ दिया ऐसा तो कुछ नहीं है, जिस तरह यहाँ हिन्दू शब्द जोड़ा गया है उसी से आप समझ सकते हैं की नफरत फ़ैलाने वाले लोग ये आयातों तो तोड़ मरोड़कर पेश करते हैं हिन्दुओं को भड़काने के लिए. सबसे पहले तो आपको सही आयत बता देता हूँ और साथ ही इसके आगे पीछे की आयतें ताकि इस मुद्दे पर बात करने में आसानी हो और आप समझ भी सकें..ये हैं सुरह तवबह की शुरुआती 6 आयतें जिनमें से पांचवी आयत आपको बताई गयी है.

“मुशरिकों (बहुदेववादियों) से जिनसे तुमने संधि की थी, विरक्ति (की उद्घॊषणा) है अल्लाह और उसके रसूल की ओर से
(1) "अतः इस धरती में चार महीने और चल-फिर लो और यह बात जान लो कि अल्लाह के क़ाबू से बाहर नहीं जा सकते और यह कि अल्लाह इनकार करनेवालों को अपमानित करता है।"
(2) सार्वजनिक उद्घॊषणा है अल्लाह और उसके रसूल की ओर से, बड़े हज के दिन लोगों के लिए, कि "अल्लाह मुशरिकों के प्रति जिम्मेदार से बरी है और उसका रसूल भी। अब यदि तुम तौबा कर लो, तो यह तुम्हारे ही लिए अच्छा है, किन्तु यदि तुम मुह मोड़ते हो, तो जान लो कि तुम अल्लाह के क़ाबू से बाहर नहीं जा सकते।" और इनकार करनेवालों के लिए एक दुखद यातना की शुभ-सूचना दे दो
(3) सिवाय उन मुशरिकों के जिनसे तुमने संधि-समझौते किए, फिर उन्होंने तुम्हारे साथ अपने वचन को पूर्ण करने में कोई कमी नही की और न तुम्हारे विरुद्ध किसी की सहायता ही की, तो उनके साथ उनकी संधि को उन लोगों के निर्धारित समय तक पूरा करो। निश्चय ही अल्लाह को डर रखनेवाले प्रिय है
(4) फिर, जब हराम (प्रतिष्ठित) महीने बीत जाएँ तो मुशरिकों को जहाँ कहीं पाओ क़त्ल करो, उन्हें पकड़ो और उन्हें घेरो और हर घात की जगह उनकी ताक में बैठो। फिर यदि वे तौबा कर लें और नमाज़ क़ायम करें और ज़कात दें तो उनका मार्ग छोड़ दो, निश्चय ही अल्लाह बड़ा क्षमाशील, दयावान है
(5) और यदि मुशरिकों में से कोई तुमसे शरण माँगे, तो तुम उसे शरण दे दो, यहाँ तक कि वह अल्लाह की वाणी सुन ले। फिर उसे उसके सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दो, क्योंकि वे ऐसे लोग हैं, जिन्हें ज्ञान नहीं
(6)” अल-कुरान 9:1-6

Mr. A: ok

Islam For Everyone: अच्छा अब ये बताइए की गीता के इन श्लोकों से आप क्या समझते हैं?

क्षत्रिय होने के नाते अपने विशिष्ट धर्म का विचार करते हुए तुम्हें जानना चाहिए कि धर्म के लिए युद्ध करने से बढ़ कर तुम्हारे लिए अन्य कोई कार्य नहीं है | अतः तुम्हें संकोच करने की कोई आवश्यकता नहीं है | -
[गीता अध्याय 2 श्लोक 31]

हे पार्थ! वे क्षत्रिय सुखी हैं जिन्हें ऐसे युद्ध के अवसर अपने आप प्राप्त होते हैं जिससे उनके लिए स्वर्गलोक के द्वार खुल जाते हैं | -
[गीता अध्याय 2 श्लोक 32]

हे कुन्तीपुत्र! तुम यदि युद्ध में मारे जाओगे तो स्वर्ग प्राप्त करोगे या यदि तुम जीत जाओगे तो पृथ्वी के साम्राज्य का भोग करोगे | अतः दृढ़ संकल्प करके खड़े होओ और युद्ध करो | -
[गीता अध्याय 2 श्लोक 37]

तुम सुख या दुख, हानि या लाभ, विजय या पराजय का विचार किये बिना युद्ध के लिए युद्ध करो | ऐसा करने पर तुम्हें कोई पाप नहीं लगेगा | -
[गीता अध्याय 2 श्लोक 38]

क्या आप बता सकते हैं यहाँ कृष्ण अर्जुन को स्वर्ग का लालच देकर धर्म के नाम पर लड़ने को क्यों उकसा रहे हैं?
मैं वेदों में जो मारकाट बताई गयी है उसका वर्णन अभी उचित नहीं समझता.

आप यह न समझें की मैं आपकी धार्मिक भावनाएं आहत करने या उलटा सवाल करके कुरान को सही सिद्ध करने की कोशिश करने के लिए आपसे ये सवाल पूछ रहा हूँ. केवल इसलिए पूछ रहा हूँ क्यूँ की इससे आपको आपके प्रश्न का उत्तर ढूँढने में सहायता मिलेगी.

Mr.A: ok,
aap ki baat stya hai.per Mhabhart ke time Kaafir jyse log nahi the.
Arjun apne Dhram ka Paalan nahi ker rha tha isliye Bhgwaan ne use es thrh ki ftkaar lgai.aur wo yudh Pandwo per Thopa gya tha.na ki pandwo ne start kiya.ab ydi koi yudh ke liye lalkare to chtriya hone ke kaaran use yudh kerna hi pdta hi.

Islam For Everyone: अश्विनी जी मैं भी आपसे सहमत हूँ की अर्जुन अन्याय के खिलाफ लड़ रहे थे और कृष्ण ने उन्हें फटकार लगाई. यह भी हो सही हो सकता है की युद्ध थोपा गया हो. लेकिन ठीक वैसी ही स्तिथि मुस्लिमो और काफ़िरों के बीच थी.

काफ़िरों के बारे में क़ुरआन में जो भी बातें पकड़ने, मारने, क़त्ल करने की आई हैं उन्हें पूरे संदर्भ (Context) के साथ पढ़ा जाए तो मालूम होगा कि यह सब भी युद्ध से संबंधित आदेश थे ठीक उसी तरह जिस तरह गीता में हैं । मुसलमानों (और पैग़म्बर मुहम्मद सल्ल॰) को मक्का के काफ़िरों ने 13 वर्ष तक सताया था, प्रताड़ित व अपमानित किया था, दो बार मुसलमानों को मक्का छोड़कर हब्शा (इथोपिया) प्रवास पर मजबूर किया था, यहां तक कि मक्का (जन्म-भूमि, अपना नगर, अपना घर-बार, सामग्री, आजीविका; यहां तक कि बीवी-बच्चे, माता-पिता, परिवार भी) छोड़कर 450 किलोमीटर दूर मदीना नगर के प्रवास (हिजरत, Migration) पर विवश कर दिया था। इसके बाद भी अपनी सेनाएं और संयुक्त सेनाएं (अहज़ाब Allied Armies) लेकर मुसलमानों पर बार-बार चढ़ आते थे, और पूरे अरब प्रायद्वीप में जगह-जगह इस्लाम और मुसलमानों का अरब से सर्वनाश कर देने के लिए हमलों की तैयारियां जारी रहती थीं तब जाकर अल्लाह ने मुसलमानों को इजाज़त दी कि इन से युद्ध करो| यह ऐसे काम की इजाज़त या आज्ञा (आदेश) थी जो मानवजाति के पूरे इतिहास में, युद्ध-स्थिति में सदा मान्य रही है। शान्ति-स्थापना के लिए हर सभ्य समाज ने ऐसे युद्ध को मान्यता दी है। ठीक उसी तरह जिस तरह आपके धर्म में युद्ध हुए हैं , इतिहास साक्षी है कि इस्लामी शासन-काल में मुसलमानों ने जितने युद्ध लड़े, वे या तो आत्म-रक्षा के लिए थे, या अरब व आस-पास के भूखण्डों में शान्ति-स्थापना हेतु आक्रमणरोधक युद्ध (Pre-emptive war) के तौर पर लड़े गए। यथा-अवसर तथा यथा-संभव उन्होंने सदा ‘सुलह’ को ‘युद्ध’ पर प्राथमिकता दी। शान्ति-समझौतों को हमेशा वांछनीय विकल्प मानाजिस तरह आप मानते हैं की पांडवोपर युद्ध थोपा गया था तो आप एक बार मुस्लिमों पर

यहाँ तक की यह जो आयत है जिसे इस्लाम के खिलाफ़ प्रचार में इस्तेमाल करते हैं वह भी उस समय की है जब मुशरिकों के शांति-समझौता करके तोड़ दिया था और धोखे से कुछ मुस्लिमों के हत्या कर दी थी. अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों की इसी तरह शांति-संधि तोड़कर हमारे भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी तब हर हिन्दुस्तानी भी यही कह रहा था की पाकिस्तानी सनिकों को जहाँ देखो मारो. यही नहीं कल तो यदि किसी दुसरे देश से युद्ध छिड़ जाये तो हमारी सेना के अफसर भी यही कहेंगे की दुश्मनों को जहाँ देखो मार दो, तो आप ही बताइए इसमें ग़लत क्या है?

आपको ये समझने की ज़रुरत है जो लोग ऐसा करते हैं वो आपकी इस्लाम की कम जानकारी का फायदा उठाकर आपके मन में मुस्लिमों के प्रति नफ़रत भरकर हमारे देश की एकता और संप्रभुता को नुकसान पोहचना चाहते हैं| आज हर भारतीय को चाहिए की इस्लाम की जानकारी बढ़ाये और ऐसे लोगों का बहिष्कार करे| जो ये करते हैं उन हथकंडो उस तरह तो दुनिया के किसी भी धर्म ग्रन्थ को आतंकवादी और हिंसा सिखाने वाला साबित किया जा सकता है...वैद,बाइबिल,गीता को भी.

जिस तरह मैंने आपको बताया आप खुद सोचिये गीता के इन श्लोकों को तोड़ मरोड़कर हम मुसलमान भी आपके धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार कर सकते हैं लेकिन आपने खुद देखा होगा मुस्लिमों ने ऐसा कभी नहीं किया क्युकी इस्लाम झूठ फ़ैलाने के खिलाफ है| मुस्लिमों ने धर्मप्रचार के लिए कभी भी झूठ का सहारा नहीं लिया क्युकी अगर कोई इन्सान खुले दिमाग से इस्लाम को समझे तो वह स्वयं ही इस्लाम की तरह आकर्षित हो जायेगा आखिरकार ये हम सब को बनाने वाले एक मात्र ईश्वर का बनाया धर्म है.

उम्मीद है आपकी ग़लतफ़हमी दूर हो गयी होगी.. 

Sita ji ka Vivah sirf 9 saal ke umar me hua


पैगम्बर-ए-इसलाम पे उंगलियाँ उठाने वालो ये भी पढ़ो..

सीता की विवाह केवल ९वर्ष की आयू में हुई थी..

‘सीता जी की आयु 6 वर्ष थी‘, जो लोग बाल्मीकि रामायण को प्रमाण मानते हैं वे इस तथ्य को झुठला नहीं सकते।

दुहिता जनकस्याहं मैथिलस्य महात्मनः।। 3 ।।
सीता नाम्नास्मि भद्रं ते रामस्य महिषी प्रिया ।।
‘ब्रह्मन ! आपका भला हो। मैं मिथिलानरेश जनक की पुत्री और अवध नरेश श्री रामचन्द्र जी की प्यारी रानी हूं। मेरा नाम सीता है‘।। 3 ।।
उषित्वा द्वादश समा इक्ष्वाकूणां निवेशने ।। 4 ।।
भुन्जाना मानुषान् भोगान् सर्वकामसमृद्धिनी ।।
‘विवाह के बाद बारह वर्षों तक इक्ष्वाकुवंशी महाराज दशरथ के महल में रहकर मैंने अपने पति के साथ सभी मानवोचित भोग भोगे हैं। मैं वहां सदा मनोवांछित सुख-सुविधाओं से सम्पन्न रही हूं‘।। 4 ।।
तत्र त्रयोदशे वर्षे राजातन्त्रयत प्रभुः।। 5 ।।
अभिषेचयितुं रामं समेतो राजमन्त्रिभिः ।।
‘तेरहवें वर्ष के प्रारम्भ में सामर्थ्यशाली महाराज दशरथ ने राजमन्त्रियों से मिलकर सलाह की और श्रीरामचन्द्र जी का युवराज पद पर अभिषेक करने का निश्चय किया‘ ।। 5 ।।
मम भर्ता महातेजा वयसा पञ्चविंशकः ।। 10 ।।
अष्टादश हि वर्षाणि मम जन्मनि गण्यते ।।
‘उस समय मेरे महातेजस्वी पति की अवस्था पच्चीस साल से ऊपर की थी और मेरे जन्मकाल से लेकरवनगमनकाल तकमेरी अवस्था वर्ष गणना के अनुसारअठारह सालकी हो गयी थी ।। 10 ।।
श्रीमद्बाल्मीकीय रामायणे, अरण्यकाण्डे, सप्तचत्वारिंशः सर्गः,पृष्ठ 598, सं. 2051 तेरहवां संस्करण,
मूल्य पैंतालीस रूपये
अनुवादक- साहित्याचार्य पाण्डेय पं. रामनारायण दत्त शास्त्री ‘राम‘
प्रकाशक - गीता प्रेस , गोरखपुर,
रामायण के मूल श्लोक और उनका अनुवादआपके सामने रख दिये गये हैं। आप खुद फ़ैसला कर सकते हैं। कवि ने क्यों सीता जी को विवाह के समय6 वर्षका दिखाना ज़रूरी समझा, इस विषय पर मैं अपना नज़रिया बाद में रखूंगा।
दुख होता है यह देखकर कि
जो लोग रामायण के ब्लॉग चला रहे हैं उन्हें भी सही तथ्य का ज्ञान नहीं है
या फिर दूसरे लोगों को भ्रम में डाले रखने के लिए खुद को अनभिज्ञ दिखाते हैं।
रामचन्द्र जी का असली चरित्र रमणीय और आदर्श ही होना चाहिये, ऐसा मेरा मानना है।बौद्धिक जागरण के इस काल में तर्क को परंपरा का हवाला देकर नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। रामचन्द्र जी के चरित्र को सामने लाने के लिए देश की रामकथाओं के साथ साथ मलेशिया आदि विदेशों में प्रचलित रामकथाओं पर भी नज़र डालना ज़रूरी है। यदि ऐसा किया जाए तो सच भी सामने आएगा, रामकथा का व्यापक प्रभाव भी नज़र आएगा औरहो सकता है कि श्री रामचन्द्र जी का वास्तविकजन्म स्थानवर्तमान अयोध्या के अलावा कोई और जगह निकले,तब राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद भी स्वतः ही हल हो जाएगा। सच से मानवता का कल्याण होगा। सच कड़वा होता है तब भी इसे ग्रहण करना चाहिये क्योंकि सच हितकारी होता है, कल्याणकारी

Friday, November 8, 2013

Minaro ke virodhi swiss neta ne keya islam kabool



मीनारों के विरोधी स्विस नेता ने
किया इस्लाम कबूल
स्विट्जरलैंड में मस्जिदों के मीनारों का विरोधी, प्रसिद्ध नेता एवं स्विस मिल ट्री के इन्सट्रक्टर डेनियल स्ट्रेच(Daniel Streich)जो मीनारों की मुखालफत का झण्डा उठाये हुआ था ने इस्लाम कबूल कर लिया है। वही पहला नेता था जिसने स्वीटजर्लेंड में मस्जिदों ताले लगाने और मीनारों पर पाबन्दी लगाने की मुहिम छेडी थी। उसने अपनी इस इस्लाम विरोधी आन्दोलन को देश- भर में फैलाया था। लोगों से मिलकर उनमें इस्लाम के विरूद्ध नफरत की बीज बोये और
मस्जिदों के गुम्बद और मीनारों के लिखाफ आम जनता को खडा कर रहा था।
परन्तु आज वह इस्लाम की सिपाही बन चुका है। इस्लाम के विरोध ने उसे इस्लाम के इतना निकट कर दिया कि वह इस्लाम कबूल किये बगैर न रह सका और अब अपने किये पर इतना शर्मिन्दा है और अब वह स्वीटजर्लेंड में युरोप की सबसे सुन्दर मस्जिद बनाना चाहता है।
दिलचस्प बात यह है कि स्वीटजर्लेंड में इस समय मीनारों वाली केवल चार मस्जिदें हैं और डेनियल स्ट्रेच पांचवीं मस्जिद की बुनियाद रखना चाहता है। उनकी तमन्ना है कि वह दुनिया की सबसे सुन्दर मस्जिद बना सकें और अपने उस गुनाह की तलाफी कर सकें जो उन्होंने मस्जिदों की विरूद्ध जहर फैला कर किये हैं। वह स्वयं अपने आरम्भ किये आन्दोलन के विरूद्ध भी आन्दोलन चलाना चाहते हैं। हालाँकि स्वीटजर्लेंड में मीनार पर पाबन्दी अब कानूनी हेसियत पा चुकी है।
इस्लाम की सबसे बडी खूबी यही है कि विरोध से इसका रंग अधिक निखरकर सामने आता है। नफरत से भी जो इसका अध्ययण करता है वह उसको अपना बना लेता है। जितना इसका विरोद्ध किया जाए उतनी ही शक्ति से इस्लाम उभरकर सामने आता है। आज युरोप में इस्लाम बहुत तेजी से फैल रहा है जिन इलाकों में जितनी कडाई से इस्लाम के विरूद्ध प्रोपगेंण्डा होरहा है वहां उतनी ही तेजी से इस्लाम कबूल किया जा रहा है। युरोप में सभी जानना चाहते हैं कि इस्लाम को आतंक के साथ क्यूँ जोडा जाता है फिर वह अध्ययण करते हैं ऐसा ही इस नेता के साथ हुआ । डेनियल स्टेच मीनारों के विरोध और इस्लाम
दुशमनी में कुरआन मजीद का अध्ययण किया जिससे इस्लाम को समझ सके। तब उसके दिमाग में केवल इस्लाम धर्म में कीडे निकालना था। वह इस्लाम में
मीनारों की हकीकत भी जानना चाहता था ताकि मीनार मुखलिफ आन्दोलन में शक्ति डाल सके और मुसलमानों और मीनारों से होने वाले खतरों से स्वीटजर्लेंड की जन्ता का खबरदार कर सके लेकिन हुआ इसका उल्टा। जैसे-जैसे वह कुरआन और इस्लामी शिक्षाओं का अध्ययण करता गया, वह उसके दिल और दिमाग पर छाते गये।
उसके दिल और दिमाग से गुनाह और बुत-परस्ती की तह हटती गयी। न उसे तीन खुदाओं पर विश्वास न रहा। डेनियल स्टेच का कहना है कि वह पहले पाबन्दी से बाईबिल पढा करता था और चर्च जाया करता था लेकिन अब वह कुरआन पढता है और पांचों समय की नमाज अदा करता है। उसे इस्लाम में जिन्दगी के तमाम सवालात का जवाब मिल गया जो वह ईसाइयत में कभी नहीं पा सकता था। वह जो सुन्दर मस्जिद युरोप में बनाना चाहते हैं उसके लिए कुछ दौलतमन्दों ने उनकी साहयता करने का वचन दिया है लेकिन साथ ही यही भी कह दिया कि इस्लाम की महानता के लिए मीनारों और गुम्बदों के सहारे की आवश्यकता नहीं है। मुल्क का कानून मीनारों पर ही पाबन्दी लगा सकता है दिल और दिमाग पर नहीं।

Wednesday, November 6, 2013

umar gotam-murti puja kaha tak ochit hai ?

मुहम्मद उमर गौतम
(वरिष्ठ विद्वान, समाज-सेवक,
जन्म 1964, ज़िला फ़तहपुर, उ॰प्र॰)
‘‘...पन्द्रह साल की उम्र में मेरे मन-मस्तिष्क में यह प्रश्न उठा कि हमारे घर और ख़ानदान में जो पूजा-पाठ का तरीक़ा चल रहा है और मूर्ति-पूजा हो रही है वह कहाँ तक उचित है। हमें पन्द्रह साल की उम्र तक यह नहीं बताया गया था कि हम हिन्दू हैं तो क्यों हैं और हमारी आस्था व विश्वास (ईमान और यक़ीन) क्या है......हमारा स्रष्टा, स्वामी, पालनहार कौन है? हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है? मरने के बाद कहाँ पहुँचेंगे? किस की पूजा की जाए, किसकी न की जाए? 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा कैसे की जाए? 86 लाख योनियों में आवागमन कैसे संभव है?.... समाज में अपने ही जैसे मनुष्यों को अछूत बना दिया गया है....आदि, आदि।
1984 में पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रहने के दौरान स्कूटर से मेरे साथ एक दुर्घटना हुई। मेरे एक सहपाठी व सहवासी मित्र ने मेरी बहुत सेवा की। ....मैंने उनसे पूछा कि आप मेरे लिए इतना कुछ क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि ‘मेरा धर्म इस्लाम है और इस्लाम की शिक्षा है कि पड़ोसी के साथ—चाहे वह कोई भी (अर्थात् किसी भी धर्म का अनुयायी) हो अच्छा सलूक करना, उसकी मुसीबत में काम आना एक मुसलमान की बुनियादी ज़िम्मेदारी है, अगर मैंने आपकी मदद नहीं की, और आपके काम न आया तो मुझे डर है कि परलोक में मैं अल्लाह को क्या मुँह दिखाऊँगा।’
‘‘....उनके ज़रिए लगभग छः महीने तक मैं इस्लामी पुस्तकों का अध्ययन करता रहा और विभिन्न विषयों पर चालीस पचास किताबें पढ़ डालीं और इस्लाम की पूरी तस्वीर मेरे सामने आ गई। ....मुझे बता दिया गया था कि क़ुरआन एक ईश-अवतरित ग्रंथ और सारे इन्सानों के लिए मार्गदर्शन है। अतः मैंने पूरी निष्ठा के साथ क़ुरआन का अनुवाद पढ़ा तो (पिछले) तमाम प्रश्नों के उत्तर स्वतः मिलते चले गए। और अल्लाह ने अपना वादा सच कर दिया कि जो लोग सत्यमार्ग पाने की आकांक्षा रखते हों उन्हें सन्मार्ग अवश्य मिलेगा....।’’